जिनर डायोड(Zener Diode)
यह साधारण डायोड की तरह ही होता है जो धारा को सिर्फ एक दिशा में प्रवाहित करता है! यह रिवर्स बायस में किसी निर्दिष्ट वोल्टेज(Specified Voltage ) पर ब्रेक डाउन क्षेत्र में प्रचालित किया जाता है! अर्थात यह ऐसा PN Junction डायोड है जो PN जंक्शन के Reverse Characteristics प्रदर्शित किए जाने वाले Zener Break Down क्षेत्र का उपयोग करके बनाया जाता है !यह डायोड Reverse Biasing पर कार्य करते है जिनर डायोड का उपयोग स्थिर वोल्टेज उपकरण में तथा उन युक्तियों में किया जाता है जहाँ स्थिर वोल्टेज की आवश्यकता होती है !
6 वोल्ट से कम वोल्टेज पर कार्य करने के लिए जिनर डायोड में जंक्शन का ब्रेक डाउन जिनर प्रभाव के कारण होता है 6 से 8 वोल्ट तक के वोल्टेज पर प्रचलित जिनर डायोड में ब्रेक डाउन जिनर तथा ऐवलांचे दोनो ब्रेक डाउन के कारण होता है !
जिनर डायोड के अभिलक्षण( Zener Diode Characteristics)- जिनर डायोड अभिलक्षण से निम्नलिखित तथ्य है
* फॉरवर्ड बायस में यह PN जंक्शन डायोड के सामन प्रचालन करता है
*रिवर्स बायस में एक रिवर्स सैचुरेशन धारा iz प्रवाहित होती है एक निश्चित वोल्टेज तक यह धारा लगभग नियत रहती है इस निश्चित वोल्टेज के बाद धारा का मान बढ़ने लगता है जिसे ब्रेक डाउन वोल्टेज या जिनर वोल्टेज कहते है ब्रेक डाउन वोल्टेज के बाद धारा का मान तेजी से बढ़ता है अर्थात धारा के बहुत अधिक रेंज में वोल्टेज का मान लगभग नियत रहता है जिनर क्रिया के बाद जंक्शन के Across वोल्टेज स्थिर हो जाती है जबकि धारा परिवर्तित होती रहती है!
0 Comments