SMD(Surface Mounted Device)

 SMD COMPONENTS 

 ये Components PCB की सतह पे माउंट किये जाते है SMD का पूरा नाम Surface mounted device है इनका उपयोग आजकल विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, LED टेलीविजन इत्यादि में किया जाता है! ये आकार में बहुत छोटे होते है इनका प्रयोग करके प्रोडक्ट्स को हल्का तथा छोटा बनाया जा सकते है ये SMT(Surface Mounted Technology) का प्रयोग करके बनाया जाता है!


जैसे- रजिस्टर, कैपेसिटर, ट्रांज़िस्टर, डायोड आदि !

SMD Reistors - ये आकर में बहुत छोटे तथा आयाताकार के होते है इनके दोनो किनारे सिल्वर रंग की पट्टी होती है इनके ऊपर बीच मे  कुछ कोड लिखा होता है जिसके द्वारा उसके बारे में हमे यह जानकारी प्राप्त होती है की उसका मान क्या है ये कोड  English  के Alphabet तथा अंको (Digits) की सहायता से लिखे होते है 

जैसे -101, 104, 1001, 1R00



SMD Capacitor- यह भी रेसिस्टर की तरह ही होता है लेकिन इनपर कोड नही होता है! इसके दोनो किनारे पर सिल्वर रंग की पट्टी होती है तथा बीच मे ब्राउन रंग का हो सकता है इसकी वैल्यू मल्टीमीटर की सहायता से ज्ञात किया जा सकता है ! ये नॉन- पोलर होते है अर्थात इनमे धनात्मक (+) तथा ऋणात्मक (-) नही होते ! 


SMD Transistors- SMD ट्रांज़िस्टर में एमिटर, बेस तथा कलेक्टर तीन टर्मिनल होते है दिखने में ये काले रंग के होते है! इनके ऊपर कोड लिखा होता है जो हमे उस ट्रांज़िस्टर के बारे में जानकारी देता है ! इसके दो प्रकार होते है PNP तथा NPN.    

SMD Diode- Diode एक ऐसा घटक है !  जो  परिपथ  मे करंट को एक  दिशा मे बहने की अनुमाती प्रदान  करता है इसमे दो टर्मिनल होते है! एनोड तथा कैथोड यह दिखने में आयताकार का होता है ! इसके ऊपर कोड लिखा होता हैै जो डायोड के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता है तथा एक पतली लाइन होती है ! उस लाईन के तरफ Cathode  होता है तथा  दूसरी  तरफ Anode होता है !



Post a Comment

0 Comments