प्रतिरोध का कलर कोड (color code of resistance )

प्रतिरोधों की गणना(Calculate Resistance Value)
किसी परिपथ को बनाते समय उसमे विभिन्न प्रकार के अवयव 
लगे होते है जैसे डायोड, प्रतिरोध, संधारित्र(Capacitor) इत्यादि!  सभी प्रतिरोधों का मान उसपे बैंड के रूप मे अंकित रहते है ! प्रतिरोध के मान पर कलर कोड के रूप मे प्रदर्शित होता है ! प्रतिरोध का मान कलर कोड द्वारा ज्ञात किया जाता है कलर कोड सिस्टम मे प्रतिरोध पर रंगों की पट्टिया (strips) होती है इन पट्टियों को बैंड (band ) कहते है ! जिनकी सहायता से उनका मान ज्ञात किया जाता है ! कलर कोडिंग मे 3 Band, 4 Band, 5 Band, 6 Band वाले प्रतिरोध हो सकते है ! प्रतिरोधों की गणना उसपे दिए गए बैंड के रंगों को देखकर किया जाता है ! प्रत्येक रंग का संख्यात्मक मान होता है जो पहले से सारणी में दिया गया होता है जो सारणी निम्नवत है !


नोट:- इस सारणी को निम्न वाक्य द्वारा याद किया जा सकता है 
B.B ROY of Great Britain has Very Good Wife इस वाक्य के बड़े अक्षर प्रतिरोध के रंगों या बैंड को प्रदर्शित कर रहे है ! 
सारणी मे दिए गए रंगों के संख्यात्मक मान को देखकर प्रतिरोध का मान निकाल सकते है! 
जैसे यंहा 4 बैंड का एक प्रतिरोध दिया गया है! 
 


 चित्र मे 1st तथा 2 nd बैंड प्रतिरोध के सार्थक अंक (Significant Digits) को प्रकट करते है 3 rd बैंड, 2 digit के बाद आने वाले शून्य (zero) को प्रकट करेंगे ! जैसे :- (किसी प्रतिरोध का मान 24000Ω (ohm) है पहले दो बैंड 2 व 4 को प्रदर्शित करेंगे ! 3rd बैंड 24 के बाद आने वाले शून्य को प्रदर्शित करेंगे जिनकी संख्या 3 है) 4th बैंड प्रतिरोध की शहनशीलता ( tolerance ) को प्रदर्शित करता है ! शहनशीलता का अर्थ प्रतिरोध मे यह होता है की वह अपने निर्धारित मान से कितना प्रतिशत विचलित या संचालित (deviate) हो सकता है! gold Color का tolerance ±5% तथा Silver Color का tolerance  ±10%  होता है !
इस प्रकार  Resistance की वैल्यू ज्ञात कर सकते है !  

  

Post a Comment

0 Comments